टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आखिरकार सीरीज शुरू होने जा रही है,पूर्व में काफी बार सीरीज पर रद्द होने के खतरे मंडराए थे, पहले सीरीज 13 जुलाई से शुरु होनी थी, लेकिन श्रीलंकन टीम में कोरोना के मामले आने के बाद इसे आगे खिसका दिया गया था, तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा, टीम इंडिया पिछले लगभग 1 महिने से श्रीलंका में अभ्यास कर रही है, इस दौरान टीम ने कई इंट्रा स्काउड मैच भी खेले, शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी, टीम इंडिया साफ तौर पर फेवरेट्स मानी जा रही है, पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग क्या हो सकती है इस पर हम चर्चा करेंगे।
Shikhar Dhawan led Team India are all set to kick off their limited-overs series against Sri Lanka this weekend. The tour kicks off with three ODIs, all set to be played at the R Premadasa Stadium in Colombo, Sri Lanka’s capital city. The T20 series, which kicks off a week later will also be hosted at the iconic venue, and here’s a look at how Team India have traditionally performed at the venue.
#IndvsSL #1stODI #PlayingXI